करावल नगर और शकूरपुर के प्राचीन मंदिरों को मरम्मत करवाने में सहयोग करना तथा प्राचीन शिव मंदिर मैदान गढ़ी में रंग रोगन और सफाई का काम करवाया जा रहा है। मंदिरों में समाज की भूमिका बने इसलिए हनुमान चालीसा का आयोजन हर मंगलवार को करवाना और उसके लिए प्रसाद की व्यवस्था करना।समाज अपने सांस्कृतिक मूल्यों के साथ जुड़ा रहे इसके लिए तीज महोत्सव मनाना और इस अवसर पर लगभग 3500 महिलाओं को निशुल्क मेहंदी लगवाने का प्रयास किया गया।महाशिवरात्रि पर मंदिरों में धूमधाम से रोशनी और धार्मिक गतिविधियों के आयोजन में सहयोग किया गया। मंदिरों में लाउडस्पीकर की व्यवस्था भी अभियान द्वारा कराई गई दो पुण्य आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के लिए करावल नगर और महालक्ष्मी क्षेत्र में श्रद्धांजलि हवन के रूप में दिलाई गई जिसमें दोनों क्षेत्रों में लगभग 4 से 5 हजार लोगों ने हिस्सा लिया। बच्चों के अंदर देश भक्ति के गुणों का विकास किया जाए इसके लिए करावल नगर और शकूरपुर में 15 अगस्त के अवसर पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर देशभक्ति के रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
शिक्षा के क्षेत्र में जिन बच्चों ने 10वीं और 12वीं कक्षा में 75% से ज्यादा अंक प्राप्त किए ऐसे सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर उन्हें आगे पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया गया। समाज में शिक्षकों का अलग महत्व है शिक्षक की महिमा सर्वोपरि है और इसलिए शिक्षक दिवस के उपलक्ष में शिक्षकों का सम्मान करने का एक कार्यक्रम किया गया। समाज में वृद्धों को सम्मान मिले उनकी स्वीकार्यता बने इसके लिए वृद्ध सम्मान करने की योजना बनाई गई और जिसमें बाल्मीकि समाज के बुजुर्ग सदस्यों को हवन करने के पश्चात शॉल इत्यादि के साथ सम्मानित किया गया।
देश के लोगों में देशभक्ति को बनाए रखने के लिए और कुछ साहसिक कार्य करने के लिए भावना को जागृत रखा जाए इसी चरण में एक शूटिंग रेंज का प्रस्ताव भी समिति के माध्यम से चला और हमारे एक साथी भाई श्री भवनेश गुप्ता की याद में श्री भवनेश गुप्ता मेमोरियल शूटिंग रेंज की स्थापना करने का निर्णय खेड़ा गढ़ी विद्यालय में किया गया और उस का शिलान्यास किया जा चुका है जल्द ही वह रेंज स्थापित की जाएगी इसके माध्यम से युवाओं में देशभक्ति की भावनाओं को भरने का प्रयास किया जाएगा। इसके साथ साथ बच्चों में संस्कार देने के लिए बच्चे अपने मां बाप दादा दादी या अध्यापकों का सम्मान करें इसके लिए एक कार्यक्रम की योजना की है इसके माध्यम से जो बच्चा लगातार एक महीने अपने माताजी पिताजी दादा जी दादी जी या गुरुजी किसी भी के साथ लगातार 30 दिन तक माथे पर तिलक मिलाकर चरण स्पर्श करते हुए अपने फोटो हमारे पास भेजेगा उसको सम्मानित किया जाएगा। समिति समाज में विभिन्न प्रकार के सामाजिक संगठनों में काम करने वाले सदस्यों को सम्मानित करने की योजना बना रही है और उन के माध्यम से समाज जागरण के एक एक हिस्से को लेकर समाज को दिशा देने का काम इन सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से किया जाए ऐसा एक प्रयास किया जाएगा।
इसके साथ साथ दिल्ली क्षेत्र में रहने वाले जिन उद्योगपतियों के माध्यम से दिल्ली की अर्थव्यवस्था मजबूत होती जा रही है ऐसे ही उद्योगपतियों पूंजीपतियों और व्यवसायियों को सम्मान करने की एक योजना समिति बना रही है इसके माध्यम से अपने विचार के लोगों को आगे बढ़ाकर और मजबूत किया जा सके।
Lorem ipsum dolor sit amet, consecte adipiscing elit Morbi vitae. will be distracted
Lorem ipsum dolor sit amet, consecte adipiscing
elit Morbi vitae. will be distracted
We work creatively and specially for our clients You can check
We work creatively and specially for our clients You can check.
Lorem ipsum dolor sit amet, consecte adipiscing elit
Morbi vitae. will be distracted
Lorem ipsum dolor sit amet, consecte adipiscing
elit Morbi vitae. will be distracted
RSKD MANDIR PUNURUTHAN ABHIYAN
Ac no : 0550104000320429
Bank Name : IDBI BANK LTD
Branch : KAROL BAGH
IFSC CODE : IBKL0000550
MICR : 000259026
©2022. Mandir Punaruthan Abhiyan. All Rights Reserved.