मंदिर पुनरुत्थान अभियान

About Us

रामशरण खजानी देवी चैरिटेबल मेमोरियल सोसायटी गांव डाकखाना घोंघा दिल्ली 11039 का प्रारंभ सन 2004 में किया गया।
समिति का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों में सामंजस्य स्थापित करना, शिक्षा, स्वास्थ्य संबंधित सेवाओं को समाज में प्रदान करवाना, महिलाओं के विकास और उत्थान के कार्यक्रम बनवाना और समाज में सनातन मान्यताओं के आधार पर संस्कारों को पुनर्स्थापित करना है।
समिति अपने उद्देश्यों को पूरे करते हुए कुछ जगहों पर सिलाई केंद्र, कंप्यूटर केंद्र या स्वरोजगार के केंद्र चलाने में सफल रही है। समिति अपने उद्देश्यों को गति देने के लिए समय-समय पर सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी करती रही है।
रामशरण खजानी देवी चैरिटेबल मेमोरियल सोसायटी घोगा दिल्ली 1100 39 ने समाज में अपने सनातन मूल्यों की पुनर्स्थापना करने हेतु मंदिर पुनरुत्थान अभियान नामक एक कार्यक्रम की रचना की है। इस के द्वारा छोटे-छोटे मंदिरों में आर्थिक सहयोग देकर मंदिरों को समाज कल्याण और जन जागरण का केंद्र स्थापित करने का एक आह्वान किया जाता है। इस कार्य के लिए एक समिति का निर्माण किया गया जिसमें अध्यक्ष श्रीमान सुनील कंसल जी महासचिव श्री संजीव गर्ग जी और खजांची श्री राजीव गुप्ता जी को रखा गया। इसके साथ-साथ इसके संरक्षक मंडल में श्रीमती पूजा गुप्ता समाज सेविका, श्री रविंद्र गोयल जी और नितिन गुप्ता जी को रखा गया जिनके मार्गदर्शन में मंदिर पुनरुत्थान अभियान समाज के विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक और स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों का आयोजन छोटे छोटे मंदिरों के माध्यम से करता है।
मंदिर पुनरुत्थान अभियान द्वारा अपने 4 महीने के कार्यकाल में जिन कार्यों को किया है वह निम्न प्रकार हैं

करावल नगर और शकूरपुर के प्राचीन मंदिरों को मरम्मत करवाने में सहयोग करना तथा प्राचीन शिव मंदिर मैदान गढ़ी में रंग रोगन और सफाई का काम करवाया जा रहा है। मंदिरों में समाज की भूमिका बने इसलिए हनुमान चालीसा का आयोजन हर मंगलवार को करवाना और उसके लिए प्रसाद की व्यवस्था करना।समाज अपने सांस्कृतिक मूल्यों के साथ जुड़ा रहे इसके लिए तीज महोत्सव मनाना और इस अवसर पर लगभग 3500 महिलाओं को निशुल्क मेहंदी लगवाने का प्रयास किया गया।महाशिवरात्रि पर मंदिरों में धूमधाम से रोशनी और धार्मिक गतिविधियों के आयोजन में सहयोग किया गया। मंदिरों में लाउडस्पीकर की व्यवस्था भी अभियान द्वारा कराई गई दो पुण्य आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के लिए करावल नगर और महालक्ष्मी क्षेत्र में श्रद्धांजलि हवन के रूप में दिलाई गई जिसमें दोनों क्षेत्रों में लगभग 4 से 5 हजार लोगों ने हिस्सा लिया। बच्चों के अंदर देश भक्ति के गुणों का विकास किया जाए इसके लिए करावल नगर और शकूरपुर में 15 अगस्त के अवसर पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर देशभक्ति के रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

शिक्षा के क्षेत्र में जिन बच्चों ने 10वीं और 12वीं कक्षा में 75% से ज्यादा अंक प्राप्त किए ऐसे सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर उन्हें आगे पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया गया। समाज में शिक्षकों का अलग महत्व है शिक्षक की महिमा सर्वोपरि है और इसलिए शिक्षक दिवस के उपलक्ष में शिक्षकों का सम्मान करने का एक कार्यक्रम किया गया। समाज में वृद्धों को सम्मान मिले उनकी स्वीकार्यता बने इसके लिए वृद्ध सम्मान करने की योजना बनाई गई और जिसमें बाल्मीकि समाज के बुजुर्ग सदस्यों को हवन करने के पश्चात शॉल इत्यादि के साथ सम्मानित किया गया।

देश के लोगों में देशभक्ति को बनाए रखने के लिए और कुछ साहसिक कार्य करने के लिए भावना को जागृत रखा जाए इसी चरण में एक शूटिंग रेंज का प्रस्ताव भी समिति के माध्यम से चला और हमारे एक साथी भाई श्री भवनेश गुप्ता की याद में श्री भवनेश गुप्ता मेमोरियल शूटिंग रेंज की स्थापना करने का निर्णय खेड़ा गढ़ी विद्यालय में किया गया और उस का शिलान्यास किया जा चुका है जल्द ही वह रेंज स्थापित की जाएगी इसके माध्यम से युवाओं में देशभक्ति की भावनाओं को भरने का प्रयास किया जाएगा। इसके साथ साथ बच्चों में संस्कार देने के लिए बच्चे अपने मां बाप दादा दादी या अध्यापकों का सम्मान करें इसके लिए एक कार्यक्रम की योजना की है इसके माध्यम से जो बच्चा लगातार एक महीने अपने माताजी पिताजी दादा जी दादी जी या गुरुजी किसी भी के साथ लगातार 30 दिन तक माथे पर तिलक मिलाकर चरण स्पर्श करते हुए अपने फोटो हमारे पास भेजेगा उसको सम्मानित किया जाएगा। समिति समाज में विभिन्न प्रकार के सामाजिक संगठनों में काम करने वाले सदस्यों को सम्मानित करने की योजना बना रही है और उन के माध्यम से समाज जागरण के एक एक हिस्से को लेकर समाज को दिशा देने का काम इन सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से किया जाए ऐसा एक प्रयास किया जाएगा।

इसके साथ साथ दिल्ली क्षेत्र में रहने वाले जिन उद्योगपतियों के माध्यम से दिल्ली की अर्थव्यवस्था मजबूत होती जा रही है ऐसे ही उद्योगपतियों पूंजीपतियों और व्यवसायियों को सम्मान करने की एक योजना समिति बना रही है इसके माध्यम से अपने विचार के लोगों को आगे बढ़ाकर और मजबूत किया जा सके।

About Us

We Make a Difference in their Life

Who We Are

Lorem ipsum dolor sit amet, consecte adipiscing elit Morbi vitae. will be distracted

Our Mission

Lorem ipsum dolor sit amet, consecte adipiscing
elit Morbi vitae. will be distracted

WHAT WE DO

We work creatively and specially for our clients You can check

01

Hous For The Poor.

Appropriate for your specific business, making it easy for you to have quality IT services. team have designed game changing products,

02

Children Education

Appropriate for your specific business, making it easy for you to have quality IT services. team have designed game changing products,

03

Water And Food

Appropriate for your specific business, making it easy for you to have quality IT services. team have designed game changing products,

Stady Cases

We work creatively and specially for our clients You can check.

UPCOMING EVENTS

Help promote girl’s Education in the world

Most Trusted Charity

Lorem ipsum dolor sit amet, consecte adipiscing elit
Morbi vitae. will be distracted

Upcoming Events

Lorem ipsum dolor sit amet, consecte adipiscing
elit Morbi vitae. will be distracted

Donors

0 +
Funds Raised

0 +
Volunteers

0 K
Running Project

0

Our Mission

Pure Education for Childrens

Children Education

$57,019
85%