मंदिर पुनरुत्थान अभियान

माता रामरखी सनातन धर्म सरस्वती बाल मंदिर

Information

Category : Past Events

माता रामरखी सनातन धर्म सरस्वती बाल मंदिर
C-67 महेंद्रू एंक्लेव
दिल्ली 33

“वह देखो पास खड़ी मंजिल, इंगित से हमें बुलाती है,
साहस से बढ़ने वालों के, माथे पर तिलक लगाती है,
साधना न व्यर्थ कभी जाती, चलकर ही मंजिल मिल पाती,
फिर क्या बदली क्या घाम है, बढ़ना ही अपना काम है।।”

पुरस्कार वितरण समारोह
(2022-23)

प्रतिवेदन

आज दिनांक 03/4/22 (सोमवार) को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह प्रातः 9:00 बजे से विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर श्रीमान रमेश बंसल जी (अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति), श्रीमान भगतराम सिंघल जी, श्रीमान अनिल यादव जी, श्रीमान संजीव गर्ग जी (रोटरी क्लब, दिल्ली प्रांत, मंदिर पुनरुत्थान समिति), श्रीमान मुकेश भारद्वाज जी,(एडवोकेट,वाइस प्रेसिडेंट, भारत विकास परिषद दिल्ली प्रांत उत्तर) , श्रीमान विजय शर्मा जी (कोषाध्यक्ष, समर्थ शिक्षा समिति ), श्रीमान विजय मेहता(जय हिंद चैरिटेबल ट्रस्ट) जी, श्रीमान संजय सहगल जी (जय हिंद चैरिटेबल ट्रस्ट), श्रीमान दिलीप जी ( संस्कार केंद्र प्रमुख), श्रीमान यशपाल जी ( पूर्व सह नगर कार्यवाह) उपस्थित रहे।

अंत में शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।