माता रामरखी सनातन धर्म सरस्वती बाल मंदिर C-67 महेंद्रू एंक्लेव दिल्ली 33
“वह देखो पास खड़ी मंजिल, इंगित से हमें बुलाती है, साहस से बढ़ने वालों के, माथे पर तिलक लगाती है, साधना न व्यर्थ कभी जाती, चलकर ही मंजिल मिल पाती, फिर क्या बदली क्या घाम है, बढ़ना ही अपना काम है।।”
पुरस्कार वितरण समारोह (2022-23)
प्रतिवेदन
आज दिनांक 03/4/22 (सोमवार) को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह प्रातः 9:00 बजे से विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्रीमान रमेश बंसल जी (अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति), श्रीमान भगतराम सिंघल जी, श्रीमान अनिल यादव जी, श्रीमान संजीव गर्ग जी (रोटरी क्लब, दिल्ली प्रांत, मंदिर पुनरुत्थान समिति), श्रीमान मुकेश भारद्वाज जी,(एडवोकेट,वाइस प्रेसिडेंट, भारत विकास परिषद दिल्ली प्रांत उत्तर) , श्रीमान विजय शर्मा जी (कोषाध्यक्ष, समर्थ शिक्षा समिति ), श्रीमान विजय मेहता(जय हिंद चैरिटेबल ट्रस्ट) जी, श्रीमान संजय सहगल जी (जय हिंद चैरिटेबल ट्रस्ट), श्रीमान दिलीप जी ( संस्कार केंद्र प्रमुख), श्रीमान यशपाल जी ( पूर्व सह नगर कार्यवाह) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम पटियाल जी द्वारा विद्यालय के वर्ष भर के प्रमुख कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी रखते हुए उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का परिचय करवाया गया।
सत्र (2022-23) में छात्रों को वर्ष भर की गतिविधियों एवं उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया जिनमें मुख्यतः ज्ञान विज्ञान एवं गणित मेला (सभी स्तर), संगीत, योगासन प्रतियोगिताएं ,संस्कृति ज्ञान परीक्षा, पूर्ण उपस्थिति, मानचित्र भरो प्रतियोगिता, हिंदी ओलंपियाड इत्यादि रहे।
शैक्षणिक क्षेत्र में शैक्षिक उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले छात्रों एवं विभिन्न वर्गो ( वाटिका, प्राथमिक,माध्यमिक) के ऑल राउंडर छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया।
इसके अतिरिक्त दिनांक 25/03/23(शनिवार) को आयोजित कार्यक्रम "बाल कलरव, रंग भरो एवं चित्रकला प्रतियोगिता" के विजेताओं को विभिन्न आयु वर्ग के अनुसार पुरस्कृत किया गया।
माननीय विजय शर्मा जी कोषाध्यक्ष, समर्थ शिक्षा समिति) ने अपने आशीर्वचन से उपस्थित सभी छात्रों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने उपस्थित सभी छात्रों और उनके अभिभावकों को उनके द्वारा की गई वर्ष भर की गतिविधियों एवं उपलब्धियों के लिए बधाई दी। उन्होंने विद्या भारती का संक्षिप्त परिचय एवं लक्ष्य सभी के समक्ष रखा। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से उनके आसपास के क्षेत्रों में विद्यालय की उपलब्धियों एवं गतिविधियों के बारे में चर्चा करने के लिए भी निवेदन किया।
श्रीमान भगत राम सिंघल जी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समस्त विद्यालय परिवार, अभिभावकों एवं छात्रों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में अगर सुधार की आवश्यकता है तो उसे जरूर किया जाना चाहिए जिससे कि विद्यालय का विकास यथासंभव अच्छी प्रकार से हो सके।
अंत में शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
Simple way to use kms activator to activate Windows free. Join us today !